New Update
लड़कियों को पढ़ा लिखा के क्या करेंगे, आखिर उन्हें संभालना तो घर ही है’, ऐसा कहते हुए तो बहुत लोगों को सुना होगा आपने. लेकिन कल आये भारत की सबसे मुश्किल परीक्षा Union Public Service Commission (UPSC) के रिजल्ट को देखकर हर उस व्यक्ति के मुँह पर ताला लग गया होगा, जो लड़कियों को किसी से भी कम समझते है. सिर्फ पहली रैंक ही नहीं, बल्कि दूसरी, तीसरी, और चौथी, रैंक भी लड़कियों ने अपने नाम करी.