'Guiding Light' नरगिस दत्त

नरगिस दत्त पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी और सामाजिक कार्यों की वजह से 1980 में उन्हें राज्य सभा की सदस्य्ता मिली. नम्रता, प्रिया और संजय के लिए आज वे गाइडिंग लाईट है.

New Update

हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्रियों में से एक नरगिस दत्त ने एक से एक बढ़कर फिल्में दीं. बेबाक जवाबों से लेकर फिल्मों में अनकन्वेंशन्ल रोल्स तक, नरगिस दत्त ने ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जिया. उनका असली नाम फातिमा राशिद था. अभिनेता राज कपूर और नरगिस ने 'आवारा', 'श्री 420' और 'बरसात' जैसी करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. राज कपूर पहली ही नजर में नरगिस को दिल दे बैठे थे और अभिनेत्री भी उन्हें चाहने लगी थीं. पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी और सामाजिक कार्यों की वजह से 1980 में उन्हें राज्य सभा की सदस्य्ता मिली. नम्रता, प्रिया और संजय के लिए आज वे गाइडिंग लाईट है. नरगिस के सम्मान में स्थापित नरगिस दत्त फाउंडेशन पिछले 40 वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रहा है.

भारतीय अभिनेत्री पद्म श्री पुरस्कार नरगिस दत्त हिंदी सिनेमा महिला सशक्तिकरण