New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/o9XuiVmkcVU4gRQLigCr.jpg)
Image Credits: Ravivar Vichar
ब्राज़ील (Brazil) के एक गांव, Noiva do Cordeiro की. हां यकीन करना मुश्किल है कि इस नफ़रत से भरी दुनिया में जहां हर इंसान एक दूसरे को हराने में लगा है वह एक ऐसा भी देश है, जहां लोग सिर्फ प्यार करना और जीना जानते है. और हो भी क्यों ना, यह देश सिर्फ महिलाएं चला रही है. हर काम, हर बात, हर फैसला, सिर्फ महिलाओं कि ज़िम्मेदारी है.