आईपीएल में यह पहली बार नहीं है जब हमने चीयरलीडर्स को उत्पीड़न का सामना करते देखा. ये घटनाएं आज भी महिलाओं के पहनावे और काम करने की आज़ादी पर सवाल खड़े करती हैं.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के IPL मैच के दौरान, एक व्यक्ति को प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा गया, जिस पर लिखा था: 'मैं यहां रूसी चीयरलीडर्स देखने आया हूं, मैच नहीं'. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों को चीयरलीडर्स के साथ अभद्रता से पेश आते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 25 सेकंड के एक वीडियो में सुना जा सकता है कि दर्शक चीयरलीडर्स से कहते हैं, "हैलो हाय आपको ही देखने आए हैं हम, मैच तो कभी भी देख सकते हैं टीवी पर. देखो लाइन मार रही है वो, लाइन मार रही है. हैंडसम लड़का नहीं देखा क्या आपने." वीडियो में चीयरलीडर्स को असहज महसूस करते देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो (viral video) पर लोगों ने कमेंट कर अपना गुस्सा जताया. ऐसे लोगों को तुरंत स्टेडियम के बाहर निकाल देने को कहा. आईपीएल में यह पहली बार नहीं है जब हमने चीयरलीडर्स को उत्पीड़न का सामना करते देखा. ये घटनाएं आज भी महिलाओं के पहनावे और काम करने की आज़ादी पर सवाल खड़े करती हैं.