New Update
पेकान के पोषण तत्व और फायदें
स्वयं सहायता समूह की सदस्यनादिया अख्तरबताती है कि सबसे पहले हम दो लड़कियों ने मिलकर इसकी शुरुआत की. उनकेगांव में पहले से पेकान के पेड़ मौजूदथे, पर उन्हें उसके फायदे के बारे में पता नहीं था. इंटरनेट के ज़रिये उन्होंने पेकान के पोषण तत्वों और फायदों को जाना. गांव के हर घर मेंएक से दो पेड़लगे हुए है. हर घर से तीन से चार किलोग्राम पेकानइकठ्ठा किया जाता है.