पिपलांत्री गांव में पर्यावरण संरक्षण और नारीवाद के लक्ष्य को एक साथ हासिल किया.'किरण निधि योजना' के तहत, बेटी का जन्म होने पर ग्रामीण मिल कर 111 पौधे लगाते और 31 हज़ार का फिक्स्ड डिपाजिट किया जाता.
जब अखबार लड़कियों के साथ दुष्कर्म और भेदभाव की घटनाओं से भरे हैं, तब राजस्थान में राजसमंद जिले का छोटा सा गांव पिपलांत्री बेहतर बनने के सफर पर निकला, और उसकी बदलाव की कहानियां आज अखबार की सुर्खियां है. इस गांव ने पर्यावरण संरक्षण और नारीवाद के लक्ष्य को एक साथ हासिल किया.'किरण निधि योजना'.के तहत, बेटी का जन्म होने पर ग्रामीण मिल कर 111 पौधे लगाते और 31 हज़ार का फिक्स्ड डिपाजिट किया जाता.