PM मोदी ने 1 लाख से ज़्यादा SHGs को वितरित की सीड फंडिंग

वीडियो : World Food India' 23 में स्वयं सहायता समूहों पर ध्यान देते हुए, प्रधानमंत्री एक लाख से ज़्यादा SHG सदस्यों को सीड कैपिटल फंडिंग वितरित की. इस पहल से महिलाएं उद्यमिता की ओर आसानी से कदम बढ़ा सकेंगी

New Update

PM मोदी ने दिल्ली में World Food India के दूसरे संस्करण का किया उद्घाटन 

‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ का पहला संस्करण साल 2017 में आयोजित किया गया था. अगले कुछ सालों, कोविड-19 महामारी की वजह से इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था. इस साल,प्रधानमंत्री मोदीनेदिल्ली के भारत मंडपममें वर्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया.तीन दिनका ये कार्यक्रम पांच नवंबर को ख़त्म होगा.