New Update
सिकल सेल बीमारी से निपटने की मुहिम को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. सिकल सेल एनीमिया एबॉलिशन मिशन लॉन्च करने के बाद पकरिया गांव में खाट पंचायत को संबोधित किया. आम के बागीचा में देसी अंदाज की इस चौपाल में प्रधानमंत्री, स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं, जनजातीय समुदाय के लोगों, लखपति दीदीयों, आदिवासियों, PESA समितियों के नेताओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले.