'जेंडर डिजिटल डिवाइड' ख़त्म करने की पहल

रिलायंस फाउंडेशन और USAID ने वीमेन कनेक्ट चैलेंज इंडिया राउंड टू के विजेताओं की घोषणा की. पहल का लक्ष्य टेक्नोलॉजी तक महिलाओं की पहुंच को सीमित करने वाली बाधाओं को दूर करना है ताकि वे ग्लोबल इकॉनमी में पूरी तरह से भाग लेने में सक्षम हो सकें.

New Update

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) और यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने वीमेन कनेक्ट चैलेंज इंडिया राउंड टू (WomenConnect Challenge India Round Two) के विजेताओं की घोषणा की. पहल का लक्ष्य टेक्नोलॉजी (technology) तक महिलाओं की पहुंच को सीमित करने वाली बाधाओं को दूर करना है ताकि वे ग्लोबल इकॉनमी (Global Economy) में पूरी तरह से भाग लेने में सक्षम हो सकें. 

USAID Reliance Foundation Global Economy WomenConnect Challenge India Round Two