New Update
Self Help Groups के गीत, डोर बन कर समूहों को एक साथ बांधे रखते हैं. ये गीत महज़ शब्द नहीं, आर्थिक आज़ादी के सफ़र में ईंधन बन रहे हैं. इस World Music Day, रविवार विचार SHG के हर उस गीत को सेलिब्रेट करता है जो 7 सुरों में बदलाव की कहानियों को संजो रहे हैं.