New Update
महिलाएं अपने घरों की सीमा लांघकर देश की अर्थव्यवस्था में भागीदार बन रही हैं. अपनी ज़िन्दगी के साथ - साथ वो देश को भी नया आकर और रूप दे रही हैं. इसी सकारात्मक बदलाव को देखकर महिलाओं की इस पहल की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की और साथ ही किया 'नारी शक्ति फॉर न्यू इंडिया' का आगाज़.
रविवार विचार का मानना है कि शहरी महिलाओं के साथ ग्रामीण इलाकों में SHG से जुड़ी महिलाओं ने भी इस मूवमेंट में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.
ये कहना गलत नहीं होगा 'SHG वोमनिया भी भी बदल रही हैं दुनिया '.