इंदौर में दिखाया SHG महिलाओं ने हुनर का दम

वीडियो : Self Help Group की महिलाओं ने हिस्सा लिया. मेले में 40 से ज्यादा स्टॉल्स लगे. 400 से ज्यादा परिवार समूहों के सीधे इस मेले से जुड़ गए. इस मेले में हेंडीक्राफ्ट आइटम्स के अलावा, घरेलु मसाले, सजावटी आइटम्स और कई तरह के पापड़ भी समूह ने रखे.

New Update

 

पैसे से बढ़ी घर की चमक

इस मेले में शामिल समूह की महिलाएं बहुत खुश नज़र आईं. सांवेर ब्लॉक के चन्द्रावतीगंज गांव की मां लक्ष्मी समूह (SHG) की मुन्नी बाई कहती हैं- "मैं खजूर की पत्तियों से झाड़ू के अलावा कई सजावटी सामान और लैंप सहित कई सामान बनाती हूं. समूह से जुड़ने के बाद मेरी कमाई बढ़ी. पैसे से घर में भी चमक बढ़ गई. यही हाल सभी स्टॉल्स पर समूह की सदस्यों के थे."

देपालपुर ब्लॉक के माचल गांव की प्रियंका चौहान बताती है- "मैं वाशिंग लिक्विड बनाती हूं. इसके अलावा फिनाइल भी तैयार कर बेचते हैं. पहले तो घर में ही रहते. कोई काम नहीं था. समूह से जुड़ कर ज़िंदगी ही बदल गई. हमारे परिवार में मदद करने लगी हूं."