New Update
स्मिता पाटिल (Smita Patil), एक ऐसा नाम जो देश में आज भी अपनी अदाकारी, फेमिनिज़्म (Feminism), और परफेक्शन के लिए जाना जाता है. भले ही उनका सफर हमारे साथ बहुत छोटा रहा हो, लेकिन स्मिता ने अपने जीवन के 31 साल में लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी, जो आजतक बरक़रार है. स्मिता अपने वक़्त की ऐसी अदाकारा थी, जिनकी कला के सब क़ायल थे.