CCD की कुर्सी संभालती मालविका हेगड़े

इस वीडियो में हम आपको कैफे कॉफी डे की सीईओ मालविका हेगड़े की सफलता की कहानी के बारे में बताएंगे. Malavika Hegde ने इस कंपनी को फिर से खड़ा करने की ठानी, जिसका नतीजा सबके सामने है.

New Update

CCD को सबका प्यार बनाया है मालविका हेगड़े ने

Coffee lovers के Cafe Coffee Day पर साल 2019 तक 7200 करोड़ रुपये का क़र्ज़ और टैक्स चोरी का आरोप  था, पर मालविका हेगड़े की लीडरशिप में साल 2021 तक वह घटकर 1,779 करोड़ रुपये रह गया. उन्हें CCD फाउंडर और उनके पति वीजी सिद्धार्थ की असामयिक मौत और क़र्ज़ से एकसाथ जूझना पड़ा.

सबको लगा, ये CCD के अंत की शुरुआत है. पर, ऐसा नहीं हुआ. Malavika Hegde ने इस कंपनी को फिर से खड़ा करने की ठानी, जिसका नतीजा सबके सामने है. साल 2020 में CCD की CEO बनने के बाद क़र्ज़ 95 % तक कम किया, खर्च कम किये, और रेवेन्‍यू बढ़ाने पर पूरा फोकस किया. 1996 में बेंगलुरु से शुरू हुआ CCD का सफर आज 1,384 आउटलेट्स के साथ आगे बढ़ रहा है. मालविका ने महिलाओं को हालात से टूटने की जगह फिर खड़े होने और चुनौतियों को मुंह तोड़ जवाब देने का जज़्बा दिया.  

Cafe Coffee Day CCD Malavika Hegde