काले गेहूं, अश्वगंधा, स्टीविया की फार्मिंग से महिलाओं को मिला रोज़गार
ऊना जिले में स्थित रीवा का फार्म काले गेहूं, अश्वगंधा, स्टीविया और सर्पगंधा जैसी अनोखी फसलों की खेती के लिए जाना जाता है, जो स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने के साथ जैविक रूप से उगाई जाती हैं.