वीडियो : किसी भी समुदाय के समग्र विकास के लिए स्वच्छता अहम भूमिका निभाती है. स्वास्थ्य स्वच्छता से जुड़ा है. स्वच्छता से जुड़े संसाधनों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कई तरह की पहलें की जा रही हैं. ऐसी ही एक पहल ओडिशा में देखी गई.
ओडिशा आजीविका मिशन(OLM) नेWater.orgऔरयूनिसेफ(UNICEF) के साथ साझेदारी करभुवनेश्वर(Bhubaneswar) में सस्टेनेबल वॉश फाइनेंसिंग (Sustainable WASH Financing) पर कार्यशाला का आयोजन किया.