Sylvester daCunha: नहीं रहे 'अमूल' गर्ल के क्रिएटर

Amul इकलौता ऐसा ब्रांड, जो लांच होने की शुरुआत से अपनी अटरली बटरली डिलीशियस इमेज को बरक़रार रखे हुए है. इस लड़की को 50 सालों से भी ज़्यादा समय से उतना ही इंट्रेस्टिंग बनाए कैसे रखा गया ? जवाब थे, Sylvester daCunha.

author-image
रविवार ब्यूरो
एडिट
New Update

Amul इकलौता ऐसा ब्रांड, जो लांच होने की शुरुआत से अपनी अटरली बटरली डिलीशियस इमेज को बरक़रार रखे हुए है. अमूल की ब्रैंडिंग इतनी स्ट्रांग है कि, सिर्फ नाम सुनते ही पोल्का डॉट्स वाली फ्रॉक पहनी लड़की आखों के सामने आ जाती है.लेकिन सवाल ये है कि इस लड़की को 50 सालों से भी ज़्यादा समय से उतना ही इंट्रेस्टिंग बनाए कैसे रखा गया ? इस सवाल का जवाब थे, Sylvester daCunha. रविवार विचार और पूरा देश एक्स्ट्राऑर्डिनरी इमेजिनेशन वाले क्रिएटर, Sylvester daCunha को देता है ट्रिब्यूट .

Sylvester daCunha Amul अटरली बटरली डिलीशियस इमेज