Earthling First के ज़रिये events को Sustainable बना रही Tamanna Sharma

वीडियो : कोई भी इवेंट जब तक सफल नहीं हो सकता, तब तक वह प्रॉपर वेस्ट मैनेजमेंट न सुनिश्चित करले . हर इवेंट को सस्टेनेबल और ईको-फ्रेंडली की ज़िम्मेदारी ली तमन्ना शर्मा ने.

New Update

उद्यमियों को Waste Management में कर रही मदद 

दुनिया भर में, हर इवेंट, अपने पीछे कई किलोग्राम कचरा छोड़ जाता है. लैंडफिल के ढेर में बढ़ोतरी कर ये कचरा कई तरह की पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बढ़ावा देता है. इस चुनौती से निपटने के लिए 2016 में तमन्ना शर्मा नेअर्थलिंग फर्स्ट(Earthling First) शुरू की. कंपनी की टैगलाइन है"सस्टेनेबल भविष्य के लिए बेहतर आज बनाना". यह पहल उद्यमियों कोवेस्ट मैनेजमेंट में मदद कर उन्हें सस्टेनेबल भविष्य की योजना बनाने में सहायता देती है.