महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता में 41 साल बाद आया बदला

वीडियो : अब तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के गांव मुल्लिकापट्टी में महिलाओं की स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

New Update

 

 

ग्रामालय के WASHMAN project का परिणाम 

ये बदलाव NGO ग्रामालय के WASHMAN (Water, Sanitation, Hygiene education, Menstrual hygiene and Nutrition) project का परिणाम हैं. Bank Of America द्वारा समर्थित, इस पहल ने तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले के 159 गांवों को 'Zero-Wastage' गांव बनने में सक्षम बनाया है. WASHMAN project के लक्ष्यों में hygiene education, menstrual hygiene management और nutrition awareness शामिल है.