टीन गर्ल्स ने तोड़े विश्व पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड्स

बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट्स ने 'फ़ुल पावरलिफ्टिंग' में अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें तीन श्रेणियां शामिल थीं - स्क्वाट, बेंच और डेडलिफ्ट, और 'सिंगल इवेंट' जिसमें डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस शामिल थे.

author-image
रविवार ब्यूरो
एडिट
New Update
multiple records in powerlifting world championship

Image Credits: Google News

बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट्स ने 'फ़ुल पावरलिफ्टिंग' में अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें तीन श्रेणियां शामिल थीं - स्क्वाट, बेंच और डेडलिफ्ट, और 'सिंगल इवेंट' जिसमें डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस शामिल थे. काशा निया सचदेव ने 75 किग्रा के वेट को उठाकर रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने फुल पावरलिफ्टिंग इवेंट में 198.5 किलोग्राम वजन उठाया: स्क्वाट (80 किलोग्राम), बेंच (33.5 किलोग्राम) और डेडलिफ्ट (85 किलोग्राम). सिंगल इवेंट में उन्होंने डेडलिफ्ट में 85 किलोग्राम, बेंचप्रेस में 34 किलोग्राम वजन उठाया.

वहीं, नोआ सारा एपन ने 61 किग्रा के वेट को उठाकर रिकॉर्ड तोड़ा. फुल पावरलिफ्टिंग इवेंट में, उन्होंने 210 किलोग्राम वजन उठाया: स्क्वाट (70 किलोग्राम), बेंच (41.5 किलोग्राम) और डेडलिफ्ट (98.5 किलोग्राम). सिंगल इवेंट में उन्होंने डेडलिफ्ट में 100 किलोग्राम और बेंचप्रेस में 42.5 किलोग्राम वजन उठाया.