हज इस्लाम धर्म के पांच स्तम्भों में से एक है. हर साल हज़ारों श्रद्धालु हज करने के लिए मदीना जाते हैं, इस बार भी गए. एयर इंडिया की फ्लाइट जेद्दा जाने के लिए महिला पायलट समेत ऑल वीमेन क्रू के साथ 145 महिला हज यात्रियों को लेकर केरेला से रवाना हुई.
हज इस्लाम धर्म के पांच स्तम्भों में से एक है. हर साल हज़ारों श्रद्धालु हज करने के लिए मदीना जाते हैं, इस बार भी गए. लेकिन इस साल कुछ अलग हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट जेद्दा जाने के लिए महिला पायलट समेत ऑल वीमेन क्रू के साथ 145 महिला हज यात्रियों को लेकर केरेला से रवाना हुई. पायलट, केबिन क्रू, यात्रियों, से लेकर ग्राउंड स्टॉफ तक एक भी पुरुष नहीं था. फ्लाइट को सफलतापूर्वक लैंड करवाने के बाद, जेद्दा एयरपोर्ट पर क्रू और पायलट ने हज यात्रियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई.