सस्टेनेबल पीरियड्स की साथी बनी The Woman's Company

द वूमन्स कंपनी की शुरुआत इस कोशिश के साथ हुई कि हर लड़की और महिला के पास ऐसे उत्पाद हों जो उन्हें फुटबॉल, कराटे जैसे शौक को आसानी से जारी रखने में सक्षम बनाये, और इसके लिए वह केमिकल फ्री रास्ता अपनाना चाहती थी.

New Update

 

अनिका बताती है कि, "मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटी अपनी मेंस्ट्रुएशन यात्रा यह सोचकर शुरू करे कि, "ओह, मैं अगले 35 वर्षों तक परेशानी में हूं।" द वूमन्स कंपनी की शुरुआत इस कोशिश के साथ हुई कि हर लड़की और महिला के पास ऐसे उत्पाद हों जो उन्हें फुटबॉल, कराटे जैसे शौक को आसानी से जारी रखने में सक्षम बनाये, और इसके लिए वह केमिकल फ्री रास्ता अपनाना चाहती थी. सस्टेनेबल मेंस्ट्रुएशन की ओर सही कदम उठाते हुए उन्होंने बायोडिग्रेडेबल और आर्गेनिक हेल्थ  प्रोडक्ट्स बनाये, जिसकी पैकेजिंग भी पूरी तरह से ईको फ्रेंडली होती है.