New Update
इस कुकिंग डिवाइस में कॉम्बिनेशन कुकिंग टेक्नोलॉजी (combination cooking technology) का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर के लिए खाना पकाना एकदम आसान हो गया है. On2cook के फाउंडर सनंदन का कहना है कि इस स्मार्ट कुकिंग डिवाइस से यूज़र की 30% समय की और 70% ऊर्जा बचत होती है. सस्टेनेबल स्टार्टअप ऑन2कुक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2 मिलियन अमरीकी डॉलर से ज़्यादा की सीड फंडिंग हासिल की, जिसके बाद स्टार्टअप का मूल्यांकन 12.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया.