भारत की महिला उद्यमी बदल रहीं Indian Startup Ecosystem
वीडियो :किरण मजूमदार शॉ, इंद्रा नूई, वाणी कोला, चंदा कोचर, उपासना टाकू, श्रद्धा शर्मा, वंदना लूथरा, फाल्गुनी नायर, नमिता थापर और विनीता सिंह जैसी कई महिला उद्यमियों की Success Stories लोगों के ज़हन में घर कर चुकी हैं.
भारत के startup ecosystem (startup ecosystem in India) ने हाल में तेजी से विकास का अनुभव किया है. 90,000+ startups के साथ ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम की रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना चुका है. इस परिवर्तन का सबसे अहम और उल्लेखनीय पहलू महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप (women-led startups in india) की बढ़ती प्रमुखता है, जो patriarchal mindset को चुनौती देकर देश में उद्यमशीलता की कहानी को नया आकार दे रहे हैं.