New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/0wcjinHNPr27nzfaaNlV.jpg)
Image Credits: Ravivar vichar
हिंदी मीडियम से पढ़ी, छोटे से गांव में बढ़ी, लेकिन आज YouTube पर लाखों के परिवार के साथ खड़ी, आखिर है कौन यह महिला? आप लोग जानते होंगे इन्हें, इनके YouTube चैनल से- 'इंग्लिश विद देहाती मैडम'. अटपटे से नाम का यह चैनल लाखों लोग फॉलो करते है, जिनमें से ज़्यादातर गांव की महिलाएं है. मैडम का नाम है, 'यशोदा लोधी'. एक छोटे से परिवार में पली बढ़ी यशोदा ने कभी सोचा नहीं था, की वे इस मुकाम तक भी पहुंच सकतीं है. पढ़ाने और बोलने के अंदाज़ के कारण लोगों के दिमाग में बस जाती है इनकी तस्वीर.