3.7 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स के साथ वो 71 की उम्र में GenZ इन्फ्लुएंसर्स को टक्कर दे रही है. ज़ीनत अपनी प्रोफाइल पर खुलकर बात करती हैं. ज़ीनत की लाइफ शुरुआत से ही बहुत ग्लैमरस रही है और अब इस उम्र में भी उन्होंने थकने की नहीं, बल्कि कुछ अलग करने की सोची है.
इंस्टाग्राम पर करियर, विवादों और निजी ज़िन्दगी से जुड़ी बातें साझा कर रही ज़ीनत अमान
डॉन, हरे कृष्णा हरे राम, अब्दुल्लाह, क़ुर्बानी, सत्यम शिवम सुंदरम जैसी एवरग्रीन सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली ज़ीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपने करियर, विवादों और यहां तक कि निजी ज़िन्दगी से जुड़ी बातें साझा की. अपने पोस्ट्स के ज़रिये उन्होंने बताया कि कैसे दशकों बाद भी महिला कलाकारों को पुरुष अभिनेताओं के बराबर वेतन नहीं मिलता.
ग्रामीण कहानियों को मिला ज़ीनत का सपोर्ट
ज़ीनत इंस्टाग्राम पर सोशल कॉज को भी सपोर्ट कर रही है. उन्होंने परी नेटवर्क को टैग करते हुए कहा कि मेनस्ट्रीम स्टोरी-टेलिंग से ग्रामीण परिवेश की कहानियां कहीं खो रही हैं, जिनका समर्थन करने के लिए NGO के अकाउंट को सपोर्ट करने के लिए कहा. इंस्टाग्राम पर उन्होंने जानवरों के लिए अपना प्रेम दिखाया और ग्रे बालों को फ्लॉन्ट करने से भी पीछे नहीं हटी. ज़ीनत की लाइफ हमेशा से ही काफी ग्लैमरस रही है औ इस उम्र में भी वह यूथ को अपनी खुशहाल और बिंदास अंदाज़ से इंसपायर कर रही है.