मेघालय (Meghalaya) के तुरा में निकसमसो गारो सामुदायिक संगठन (Niksamso Garo Community Organization) ने गारो हिल्स के दो स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मुख्यमंत्री विशेष विकास निधि (CMSDF) के तहत पूरी की गई परियोजनाओं के लिए धन निकालने (siphoning) का आरोप लगाया गया जो वास्तव में ज़मीन पर कभी पूरे हुए ही नहीं.
दो स्वयं सहायता समूहों- वालबाकग्रे, तुरा के अकुसा स्वयं सहायता समूह (SHG) और केबोलपारा, अमपाती के चिनासा स्वयं सहायता समूह के खिलाफ शिकायत उपायुक्त के पास दर्ज की गई. शिकायत के अनुसार, दुरापारा गांव में सड़क बनवाने के लिए 9,98,900 रुपये और बाकडग्रे गांव में सड़क निर्माण के लिए 9,99,000 रुपये की राशि अकुसा स्वयं सहायता समूह के सचिव द्वारा निकाली गई.
ग्राम देबजानी में सड़क बनवाने के लिए 9,99,300 रुपये, संजेंगपारा में 9,99,300 रुपये और सीसी बनवाने के लिए 9,99,600/- रुपये की राशि दी गई है. अरुआकग्रे में सीसी जीप योग्य सड़क बनवाने के लिए 9,99,600 रूपये चिनासा स्वयं सहायता समूह के सचिव द्वारा निकाल लिये गये.
कागजों पर सभी परियोजनाएं पूरी बताई गईं, लेकिन जमीन पर उनमें से कोई भी दिखाई नहीं दे रही है. सभी परियोजनाएं दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स में ज़िकज़क सी एंड आरडी ब्लॉक के अंतर्गत आती हैं. दो स्वयं सहायता समूहों द्वारा कुल 49,96,100 रुपये की हेराफेरी की गई है, NGCO ने इस घटना की शिकायत करते हुए मांग की कि घोटाले की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाए ताकि जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके.