SHG महिलाएं ज़रूरतमंद लोगों, खासकर महिलाओं, को लोन्स देती है ताकि वे अपनी समस्यां को खत्म कर कोई व्यवसाय शुरू कर सकें. बहुत सी महिलाएं इन लोन्स के साथ अपने बिज़नेस तैयार कर लेती है, और आगे बढ़कर उन लोन्स को लौटा भी देती है. लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई जिसमें एक महिला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आत्महत्या कर ली क्यूंकि वह SHG से लिया हुआ लोन नहीं चूका पाई.
महिला का नाम IK मिलन है. खुदखुशी करने से पहले महिला ने अपने दोनों बेटों को घर के बहार भेजा और फिर अपने जीवन को खत्म कर दिया. महिला के द्वारा उठाया गया यह कदमकिसी भी तरह सही नहीं है. इस तरह की सुसाइड की खबरें आए दिन सामने आती रहती है. अपनी परेशानियों को खत्म करने का जवाब कभी भी खुदकी जान मना नहीं हो सकता. Self Help Groups से लिया गया लोन अगर वापस लौटने में कोई परेशानी थी, तो उसे खत्म करने के दूसरे तरीके भी हो सकते थे. अपने बच्चों को पीछे छोड़कर एक माँ तो चली गयी, लेकिन अब आगे क्या?