/ravivar-vichar/media/media_files/2025/12/09/image-2025-12-09-15-41-04.png)
Photograph: (times maharashtra)
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले की छोटी बच्ची वेदा सरफरे ने देशभर में धूम मचा दी है. मात्र 1 साल 9 महीने की उम्र में, वेदा ने 100 मीटर पानी में तैरकर अपना नाम दर्शाया — और वो भी केवल 10 मिनट 8 सेकंड में! इस बहादुरी और कौशल के साथ, उसका नाम इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया.
यह उपलब्धि इस दृष्टिकोण से भी अद्भुत है कि बहुत से बच्चे उस उम्र में अभी “चलना सीख” रहे होते हैं — लेकिन वेदा ने पानी से दोस्ती कर, आत्म-विश्वास और लगन दिखा कर ये मुकाम पाया.
इतनी छोटी उम्र में तैराक कैसे बनी वेदा?
वेदा का पानी से रिश्ता बिलकुल खास था. एक दिन जब वेदा अपनी मां और बड़े भाई के साथ स्विमिंग पूल में गई, तो उसके भाई के कोच महेश मिलके ने पहली बार उसे अकेले पानी में छोड़ा .
लेकिन आश्चर्य की बात ये हुई कि वेदा ने रोने की बजाय पानी के साथ खेलना शुरू कर दिया। तभी से हर बार जब वह पूल में जाती, वह पानी में हाथ-पैर चलाकर खेलती रहती.
धीरे-धीरे वह सचमुच तैरने लगी। उनकी मां कहती हैं,
“मुझे लगता है कि वेदा तो जैसे पेट से ही तैरना सीखकर आई है. पहले हमें डर लगता था कि कहीं वह रो न दे या चोट न लग जाए, लेकिन उसे पानी में बेहद मज़ा आता था.”
कोच महेश मिलके ने भी इस सफर में बहुत मदद की. उन्होंने धीरे-धीरे वेदा को सही तरीके से तैरना सीखाया, जिससे आज वह 1.9 साल की उम्र में 100 मीटर तैरकर रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की सबसे छोटी तैराक बन गई .
100 मीटर का रिकॉर्ड — 10 मिनट 8 सेकंड में नन्हा कमाल
काफी मेहनत और अभ्यास के बाद, वेदा ने 5 दिसंबर 2025 को 100 मीटर की दूरी 10 मिनट 8 सेकंड में पूरी की. इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने वीडियो रिकॉर्डिंग, कोच की रिपोर्ट और तकनीकी मापदंडों की पुष्टि के बाद इस उपलब्धि को मान्यता दी. इसी के साथ वेदा बनी “भारत की सबसे छोटी तैराक ". इस सफलता ने न केवल वेदा और उसके परिवार को गर्वित किया, बल्कि पूरे रत्नागिरी और महाराष्ट्र में खुशी और उत्साह का माहौल बना दिया.
/ravivar-vichar/media/agency_attachments/lhDU3qiZpcQyHuaSkw5z.png)
Follow Us