मिशन को मिला सम्मान,रविवार बना सिरमौर

किसी मजबूर महिला के ज़िंदगी के संघर्ष को लिखना आसान नहीं, इसके साथ उसकी मेहनत और सफलता की कहानी को गढ़ने वाली महिला दास्तां को लिखना ही मिशन है.रविवार विचार का मिशन सिरमौर बन गया.

New Update
upscalemedia-transformed

संस्था के सीईओ रोहन शर्मा और एसोसिएट एडिटर डॉ.विवेक वर्द्धन को सम्मानित करते डिप्युटी सीएम,डीएम और पुलिस कमिश्नर- Image :Ravivar

पिछले 3 साल पहले रविवार डाइजेस्ट राष्ट्रीय पत्रिका ने अपने सोशल मिडिया पोर्टल "रविवार विचार" को नया अस्तित्व दिया. women empowerment से जोड़कर देशभर की ऐसी कहानियों को ढूंढा जो अभी तक आम लोगों से दूर थी.
देखते ही देखते ये कहानियां प्रेरक बनी और पाठकों की संख्या लाखों में पहुंच गई.इस मिशन और पॉजिटिव जर्नलिज़्म का मकसद सार्थक हुआ. शासन और प्रशासन ने Ravivar Vichar को महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.  

सकारात्मक माहौल समाज को ऊर्जावान बनाता है- डिप्टी सीएम देवड़ा     

गणतंत्र दिवस पर इंदौर के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में रविवार विचार के सीईओ रोहन शर्मा और एसोसिएट एडिटर डॉ.विवेक वर्द्धन श्रीवास्तव को सम्मानित किया.   
इस मौके पर मप्र शासन के वित्त और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने "रविवार विचार" संस्था को शुभकामनाएं देते हुए कहा-"सकारात्मक माहौल समाज को ऊर्जावान बनाता है.महिलाओं को लेकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की कहानियां दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगी."
इस मौके पर कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह भी मौजूद थे.

IMG_20260127_151940
स्टेडियम में रंगारंग प्रस्तुति देती छात्राएं - Image :Ravivar

मंच से वर्षभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया. इसमें मरणोपरांत देहदान करने वाले परिजनों को भी सम्मानित किया.साथ ही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों और मार्चपास्ट ने सभी का मन मोह लिया.

2 वर्ष में 1500 से ज्यादा प्रेरक कहानियां बनी मिसाल 

रविवार विचार का मिशन अब चर्चा में है. महज 2 वर्ष में 1500 से ज्यादा प्रेरक कहानियां मिसाल बन गई.
इन कहानियों में देश विभिन्न राज्यों के कोने-कोने से जुड़ीं महिलाओं के संघर्ष और सफलता की कहानियों को जगह दी.ये महिलाएं आत्मनिर्भर लखपति श्रेणी में आईं.एक पहचान बनाई. रविवार विचार के माध्यम से देश में कई जगह सम्मानित हुईं.
इस पहल को सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों के अलावा सेलिब्रिटीज़ ने सराहा.

women empowerment Ravivar Vichar उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा