SECL ने Bilaspur HQ में शुरू किया fully women-operated medical unit

SECL ने Bilaspur HQ में Coal India का पहला all-women operated dispensary शुरू किया है. 14 महिलाओं की ये टीम healthcare leadership में gender parity की मिसाल बन रही है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
first fully women operated dispensary bilaspur

Image credits: PIB

South Eastern Coalfields Limited (SECL) ने एक नया इतिहास रच दिया है — Bilaspur स्थित मुख्यालय में अब एक ऐसा dispensary शुरू हुआ है जिसे पूरी तरह से women professionals चला रही हैं.
Vasant Vihar Dispensary, Coal India का पहला fully women-operated medical unit बन चुका है, जो ना सिर्फ इलाज कर रहा है, बल्कि यह भी साबित कर रहा है कि leadership और excellence अब सिर्फ पुरुषों का क्षेत्र नहीं है.

Bilaspur में बनी SECL की fully women-operated medical unit

इस dispensary को चलाने वाली 14 महिलाओं की टीम में शामिल हैं:

  • 5 अनुभवी महिला doctors

  • 1 Matron

  • कई trained staff nurses

  • Pharmacists और support staff

ये women professionals सिर्फ इलाज नहीं कर रही हैं, बल्कि पूरी operations की जिम्मेदारी संभाल रही हैं — patients की emergency care से लेकर diagnostics, ECG, pathology sample collection और pharmacy services तक.

Vasant Vihar Dispensary: सिर्फ एक clinic नहीं, एक सोच का प्रतीक

harish duhan bilaspur

Image Credits: PIB

SECL के CMD Harish Duhan ने इस dispensary का उद्घाटन किया और इसे "गर्व की बात" बताया. यह पहल Coal Minister G. Kishan Reddy के women-led development के vision का हिस्सा है.

Dispensary में उपलब्ध services:

  • Outpatient Department (OPD)

  • Casualty & Emergency Care

  • ECG और pathological tests

  • Pharmacy और emergency referrals

यह healthcare facility सिर्फ मरीजों को सेवाएं नहीं दे रही, बल्कि एक symbolic shift दिखा रही है — जहाँ women healthcare professionals पूरी ज़िम्मेदारी के साथ leadership roles निभा रही हैं.

Coal sector में women empowerment की मिसाल

Coal industry traditionally male-dominated रही है — लेकिन SECL की यह पहल दिखाती है कि बदलाव संभव है, अगर women को trust और platform दिया जाए.

इस initiative को अब pilot project माना जा रहा है — जिसे future में Coal India के अन्य क्षेत्रों में replicate किया जा सकता है. हमारे लिए यह खबर सिर्फ एक dispensary की नहीं — यह उस बदलाव की है जिसे grassroots level पर महसूस किया जा सकता है. जब महिलाएं leadership roles में आती हैं, तो वो सिर्फ काम नहीं करतीं — वो entire ecosystems को reimagine करती हैं. 

SECL का यह कदम healthcare से कहीं आगे की बात करता है. यह एक दृष्टिकोण है — जहां women-led systems न सिर्फ सफल होते हैं, बल्कि भविष्य की blueprint भी बनाते हैं. Vasant Vihar Dispensary उन अनगिनत लड़कियों के लिए inspiration है जो healthcare, mining या किसी भी traditionally male sector में अपना स्थान बनाना चाहती हैं.

women empowerment Bilaspur South Eastern Coalfields Limited SECL fully women-operated medical unit Coal Minister