/ravivar-vichar/media/media_files/2026/01/12/untitled-design-4-2026-01-12-16-33-24.png)
WPL 2026 : कप्तानी के पहले ही मैच में जेमिमा रोड्रिगुएस ने स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा
WPL 2026 में जेमिमा रोड्रिगुएस की कप्तानी और दिल्ली कैपिटल्स का नया दौर
जमिमा रोड्रिगुएस क्रिकेटर के तौर पर अपने जीवन के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं. 2025 के अंत तक कठिन दौर के बाद, मुंबई के इस बल्लेबाज ने भारत की विजयी 2025 वनडे विश्व कप प्रतियोगिता के उत्तरार्ध में शानदार वापसी की. सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जेमिमा की खेली गयी पारी महिला क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जायगी.
दिल्ली कैप्टिकल्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए जेमिमा को 2026 महिला प्रेमियर लीग सीजन के लिए अपनी नयी कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया. यह एक स्वाभाविक कदम था, क्योंकि वे महिला प्रेमियर लीग की नीलामी में ऑस्ट्रेलिआई दिग्गज खिलाड़ी मेग लेंगिंग को वापस नहीं खरीद सके थे, फिर भी कप्तानी जेमिमा के लिए एक बड़ा कदम है, जो महिला प्रेमियर लीग के इतिहास में सबसे काम उम्र की कप्तान बन गयी हैं.
25 वर्षीय जेमिमा ने अपनी भारतीय टीम के साथ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ( जो डेब्यू के समय 26 वर्ष की थीं) को पछाड़कर यह रिकॉर्ड बनाया. कप्तानी के पहले मैच में टॉस जीतना शुभ माना जाता हैं और जेमिमा ने भी यह उपलब्धि हासिल की, स्वाभाविक रूप से, उन्होंने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना.
टूर्नामेंट के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम को RCB के लिए खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक हार का सामना पड़ा. भारतीय कप्तान के लिए यह एक तरह से पूर्वाभास जैसा रहा होगा, क्योंकि नादिन डी क्लर्क ने 2025 वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐसा ही उलटफेर किया था. हालांकि, ख़िताब जीतने से उस हार का दुःख कुछ हद तक मिट जाता.
WPL 2026 में भी डी क्लर्क ने यह साबित कर दिया की वह दबाव में मैच पलटने की क्षमता रखती हैं और उन्होंने RCB को एक अप्रतिशति जीत दिलाई. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग एलेवेन में बदलाव करते हुए साइका इशाक की जगह त्रिवेनी वरिष्ठ को शामिल किया. वही, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मुक़ाबले में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर मारिज़ेन कैप, लौरा वोल्वाड्ट, चिनले हेनरी और लिज़ेल ली को अंतिम एकादश में जगह दी, जो टीम के संतुलन और रणनीति को दर्शाती है.
/ravivar-vichar/media/agency_attachments/lhDU3qiZpcQyHuaSkw5z.png)
Follow Us