पानीपत (Panipat), हरियाणा (Haryana) में श्रम विभाग (Labour Department) द्वारा शुरू की गई पहल के अंतरगत गरीबों को खाने के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिला है. महिला स्वयं सहायता समूह (Women SHG) लोगों को कैंटीन में मात्र दस रुपए में घर जैसा पेटभर खाना उपलब्ध करा रहा है.
Image Credits : The Better India
लेबर डिपार्टमेंट के तहत कुटानी रोड वर्मा चौक पर कैंटीन (canteen meaning in hindi) खोली गई है. यहां मजदूर, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, दिव्यांग और तमाम मजदूर वर्ग दस रुपए में पेट भर खाना खा सकते हैं.
SHG महिलाएं कर रहीं कैंटीन का पूरा संचालन
थाली में दो सब्जियां, चार रोटी और चावल (what is sold in a canteen) मिलेंगे. श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत दस महिलाओं का समूह बनाया गया. सभी SHG महिलाएं खाना बनाने से लेकर खाना परोसने का काम खुद संचालित कर रही हैं. राशन भी महिलाएं ही लाती हैं.
Image Credits : BBC
कैंटीन में रोजाना 600 से 700 लोग कर रहे भोजन
इस योजना के तहत खाना खाने वाले लोगों से सिर्फ दस रूपए लिए जाते हैं. सरकार की तरफ से SHG को सहायता के रूप में पच्चीस रुपए दिए जाते हैं. कैंटीन (food canteen) के शुरुआती दिन से ही 600 से 700 लोग रोजाना भोजन कर रहे हैं. मजदूर, जिनकी रोज की कमाई ज्यादा नहीं थी, रोज साठ से सत्तर रुपए में बाहर खाना खा रहे थे. उन्हें इस योजना से काफी राहत मिली है. अब उनकी बचत भी हो रही है.
Image Credits : The Better India
गरीब परिवार को राहत मिलने के साथ सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाओं की भी आमदनी बढ़ी है. SHG महिलाएं घर बैठे ही पैसे कमा रही हैं.