कान्हा के प्रोडक्ट्स बनाकर SHG महिलाएं हो रहीं सशक्त

जन्माष्टमी त्यौहार पर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, लड्डू गोपाल के लिए मैक्रेम से झूला, टोकरी, और वस्त्र बनाकर आय अर्जित कर रहे हैं.

New Update
JANMASHTAMI 6 SEPTEMBER

Image Credits : Mint

जन्माष्टमी त्यौहार बना SHG के रोजगार का जरिया 

लोग जन्माष्टमी (Janmashtami) के लिए लड्डू गोपाल की मूर्ती, सजावट के सामान की खरीदारी कर रहे हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी स्वरोजगार के नए अवसरमिले. जन्माष्टमी त्यौहार(janmashtami festival) पर सहारनपुर (saharanpur, uttar pradesh) की रहने वाली सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी कविता गर्ग ने मैक्रेम से लड्डू गोपाल के लिए झूला (macrame krishna jhula),टोकरी और वस्त्र बनाने का व्यवसाय शुरू किया