New Update
MP के West Nimar के Khargone District के छोटे से गांव की 24 साल की Mountaineer Bulbul Jat आने वाली 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पहाड़ी की चोटी पर तिरंगा फहरा कर भारत का नाम रोशन करेगी.इस मिशन के लिए बुलबुल लगातार प्रेक्टिस कर रही.
खरगोन जिले के काटकूट गांव की रहने वाली बुलबुल 8 अगस्त को अपने गांव से निकल कर दिल्ली पहुंचेगी.यहां से ऑस्ट्रेलिया के साऊथ वेल्स पहुंचकर 12 अगस्त से 7 साथियों के साथ अपनी चढ़ाई शुरू कर 15 अगस्त को अपना मिशन पूरा करेगी.
बुलबुल जाट कहती है-"मुझे Athlete बनने का शुरू से लक्ष्य था. मैंने स्टेट लेवल तक हिस्सा लिया. अपनी कज़िन पर्वतरोही सोनिका जाट से प्रेरणा मिली.अभी रोज़ 5 किमी दौड़ लगा कर अपने को मैं फिट रखती हूं.मुझे अपने दादा आत्माराम जाट और पिता तुलसीराम जाट सहित परिवार पर गर्व है.सभी ने मुझे हौसला दिया.मैं 4 दिन में 10 हज़ार फ़ीट पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराऊंगी."
हिमालय पर चढ़ाई करती पर्वतारोही बुलबुल जाट (Image:Social Media)
इस मिशन के लिए खंडवा सांसद Gyaneshwar Patil और कलेक्टर DM IAS Karmveer Sharma से मुलाकात की.बुलबुल को 51 हज़ार रुपए की सहायता भी दी गई.
Bulbul Jat का इरादा Mount Everest को फहत करना है.48 डिग्री पर झुलसा देने वाली गर्मी और निमाड़ में पली- बढ़ी बुलबुल का इरादा भी माउंट एवरेस्ट की तरह मजबूत है.और यही वजह बुलबुल ने माइनस 3 डिग्री पर हिमालय कठिन रास्ता तय किया.
अपने दादा आत्माराम जाट के साथ बुलबुल (Image:Social Media)
बुलबुल बताती है-"मैं अपने कोच उपेंद्र राणा के साथ 14 हज़ार फिट की ऊंचाई का लक्ष्य तय करने के लिए सात दिन का समय दिया गया. मुझे ख़ुशी है यह कठिन रास्ता मैंने 1 मई 2024 को 4 दिन में पूरा कर तिरंगा फहरा दिया.यहां का तापमान लगभग माइनस 3 डिग्री था.अभी मेरी मंज़िल 7 देशों की सबसे ऊंची पहाड़ी पर तिरंगा लहराना है."
आने वाले दिनों में बुलबुल Himalaya Mountain की सबसे ऊंची चोटी Mount Everest को फतह करना है.
बुलबुल की आर्थिक मदद के लिए समाजसेवी आगे आएं हैं.