शहडोल में PM मोदी की खाट पंचायत

सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन लॉन्च करने के बाद पकरिया गांव में खाट पंचायत को संबोधित किया. आम के बगीचे में देसी अंदाज की इस चौपाल में PM SHG महिलाओं, जनजातीय समुदाय के लोगों, आदिवासियों,  PESA समितियों के नेताओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले.  

New Update
PM in shahdolc

Image Credits: @narendramodi/Twitter

सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) से निपटने की मुहिम को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन (Sickle Cell Anemia Elimination Mission) लॉन्च करने के बाद पकरिया गांव (Pakariya Village) में खाट पंचायत (Shahdol Khaat Panchayat) को संबोधित किया. आम के बगीचे में देसी अंदाज की इस चौपाल में प्रधानमंत्री, स्वयंसहायता समूहों (Self Help Groups) की महिलाओं, जनजातीय समुदाय के लोगों, लखपति दीदीयों, आदिवासियों,  PESA समितियों के नेताओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों (Football players) से मिले.  

PM in shahdol

Image Credits: @narendramodi/Twitter

पीएम मोदी (PM Modi) से बात के दौरान, स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी दीदी ने बताय कि वह सब्जी उगाती है, खेती का काम संभालती है, और जिला पंचायत की उपाध्यक्ष भी है. दीदी की यह बात सुनकर पीएम ने कहा कि वे खुद भी इतने सारे काम नहीं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने बच्चों और महिलाओं से बात की. 

PM in shahdol

Image Credits: @narendramodi/Twitter

समूह की दीदियों ने SHG और आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) से आर्थिक सशक्तिकरण (financial empowerment) की अपनी यात्रा के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी (Adivasi) महिलाओं को अपनी आय के एक हिस्से को बैंक में एफडी (Fixed Deposit) करने की सलाह दी. 2 साल की योजना वाली एफडी (FD) कराये जिससे अतिरिक्त ब्याज मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. आदिवासी समुदाय द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया

PM in shahdol

Image Credits: @narendramodi/Twitter

Self Help Groups Ajeevika Mission Financial Empowerment Adivasi sickle cell anemia Sickle Cell Anemia Elimination Mission Pakariya Village Shahdol Khaat Panchayat PESA PM Modi