आज 18 साल की, नागपुर में रहने वाली श्रृष्टि (Shrishti) ने सबको साबित कर दिया है कि, कठिनाईयों के बावजूद भी, अगर हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए अग्रसर है, तो हम उसे अवश्य प्राप्त करेंगे. बस जरुरत है तो सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति कदम उठाने की.
' फास्टेस्ट टाइम टू लिंबो स्केट ओवर 50 मीटर्स ' में बनाया नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रृष्टि शर्मा (Shrishti Sharma), भारतीय लिंबो स्केटर (Indian Limbo Skater) है और हाल ही में उन्होंने अपने ही पुराने गिनीज़ रिकॉर्ड (Guinness Record) ' फास्टेस्ट टाइम टू लिंबो स्केट ओवर 50 मीटर्स ' 7.38 सेकंड को तोड़कर 6.94 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाया है. श्रृष्टि ने 30 सेमी ऊंची जमीन से 51 क्षैतिज बार के नीचे लिंबो स्केट (Limbo Skate) किया, बिना किसी बार को छुए. लिंबो स्केटिंग में हांथ या बाहों को ज़मीन पर छूने की अनुमति नहीं होती.
लिंबो स्केटिंग (Limbo Skating) आसान नहीं हैं, श्रृष्टि की बढ़ती उम्र के साथ उनका शरीर भी बढ़ रहा हैं, और लिंबो स्केटिंग में नए रिकॉर्ड बनाना बहुत कठिन हैं, पर इसे अपनी कमजोरी न बनाते हुए, श्रिष्टि ने इसे अपनी ताकत बनाई और नए-नए रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा रहीं हैं.
श्रृष्टि ने यह रिकॉर्ड एक बार नहीं, बल्कि 6 बार बनाया है. 2015 में 11 साल कि उम्र में, उन्होंने अपना पहला रिकॉर्ड ' लोवेस्ट लिंबो स्केटिंग ओवर 25 मीटर्स ' में अपना नाम दर्ज कराया था. फिर 2017 में श्रृष्टि ने कठिनाइयों का स्तर ऊपर उठाते हुए अपनी योग्यता को आइस रिंक में जांचा, जहां उन्होंने 17.78 सेमी की ऊंचाई पर ' 10 मीटर पर सबसे कम लिंबो आइस स्केटिंग ' का रिकॉर्ड बनाया, जिसे आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है.
श्रृष्टि लिंबो स्केटिंग के साथ ' सेव ए गर्ल चाइल्ड ' कैम्पेन से भी जुड़ी हुईं है. वह अपने रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयासों का उपयोग कर, इस कैम्पेन को सपोर्ट कर रहीं है.श्रृष्टि की यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. छोटी उम्र में जहां बच्चे अपने आप के बारे में नहीं सोचते, वहीं श्रृष्टिअन्य लड़कियों के बारे में सोचकर, उनके हित के लिए काम भी कर रहीं हैं. श्रृष्टि ने अपने समर्पण और प्रतिभा से भारत को गर्व महसूस कराया है. उनके रिकॉर्ड तोड़ने की यह सफल यात्रा और सकारात्मक प्रभाव अन्य लड़कियों को प्रेरित कर रहा हैं.