TPSODL कर रहा 1000 से अधिक WSHG समूहों का समर्थन
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए, टीपी दक्षिण ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TP Southern Odisha Distribution Limited, TPSODL) ने एक नया कदम उठाया है. इससे Women SHGs की आय को व्यवसायिक रूप से उत्पन्न कर, उनकी आर्थिक समृद्धि में सुधार लाया जायेगा. कंपनी ने बताया कि, वह ओडिशा लाइवलीहुड मिशन (Odisha Livelihood Mission) के तहत बने हुए वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के साथ सक्रिय रूप से काम कर, समूह के महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रयास कर रही है.
TPSODL के इस पहल के अंतर्गत 1000 से अधिक WSHG समूहों का समर्थन कर रहीं है. Self Help Groups को आय उत्पादन गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दी जा रहीं है. SHG महिलाओं को मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, बैकयार्ड फार्मिंग, फूल उत्पादन और मिलेट उत्पादन जैसे क्षेत्रों में उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. कंपनी इन प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए महिला SHG को जरुरी वस्तुएं जैसे बीज, खाद्य, मशरुम के बीज दे रही है और SHG महिलाओं द्वारा बनाई हुई वस्तओं को बाजार में प्रदर्शित करने के लिए उनका समर्थन करेगी.
TPSODL के CEO अमित गर्ग बताते है कि, " हम सामाजिक उदारीकरण के साथ विकास में, मजबूती से विश्वास रखते हैं. CSR की इस पहल के जरिए वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को स्थायी रोजगार के अवसर दिलाकर उन्हें समर्थ बनाना हैं. साथ ही उन्हें प्रशिक्षण, संसाधन और विभिन्न आय उत्पादन गतिविधियों में लगातार समर्थन देकर, उनमें स्वावलंबन बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं."