SHG महिलाओं को दी जा रही कौशल विकास की ट्रेनिंग
स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहे है. समूह के माध्यम से वह समाज में सकारात्मक रूप से स्थान पाने और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहीं है. ग्रामीण self help groups महिलाओं और लड़कियों के विकास के लिए हिमांचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) में पहल शुरू की गई है, जिससे उन्हें रोजगार के साथ आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का मौका मिलेगा. इस के लिए सोसायटी बनाई गई है, जिसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इस सोसायटी का आयोजन, पर्यटन, स्वरोजगार, खेल, परंपरागत कला, कौशल विकास और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं को प्रमोट किया जायेगा. SHG महिलाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल सके.
सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि, जिले में वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी प्राथमिकता दी जाएगी. बिलासपुर में जब से फोरलेन और रेल लाइन जुड़ी है, विकास की अपार संभावनाएं उभर कर आ रहीं है. सोसाइटी के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट सेंटर (Skill Development Center) का भी संचालन किया जायेगा, जिसमे महिलाओं और लड़कियों को लेटेस्ट स्किल्स सिखाई जाएंगी.
जिले की प्रमुख एक्टिविटीज़ और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह सोसायटी महत्वपूर्ण कदम है. जिसके जरिये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और लड़कियों के स्किल्स में विकास होगा और नए-नए रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही SHGs द्वारा बनाई हुई वस्तुएं भी लोगों तक पहुचेंगी, उनकी आर्थिक आमदनी के साथ कला को भी पहचान मिलेगी. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगी.