इंटरनेट कनेक्टिविटी से SHG महिलाओं की आर्थिक दूरियां होंगी कम

ग्रामीण विकास के लिए  e-governance के साथ Internet Services पहुंचना जरुरी है. ई-ग्राम स्वराज को बढ़ाने के लिए सरकार को rural areas में इंटरनेट कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए निवेश और इनोवेटिव आइडियाज की जरुरत हैं.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
e gram swaraj

Image Credits : Visual Stock

मॉडर्न टेक्नॉलोजी और इंटरनेट सर्विस गावों में विकास के लिए महत्वपूर्ण जरिया है. फिर चाहे वह विकास गांव के लोगों या महिलाओं का हो. देश में लगभग पौने तीन लाख पंचायतें है, लेकिन सिर्फ कुछ पंचायतों तक ही इंटरनेट सेवा उपलब्ध है. ग्रामीण विकास के लिए e-governance के साथ Internet Services पहुंचना जरुरी है. 

इंटरनेट की जरुरत 

रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में गावों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 30 करोड़ थी. जिसका मतलब लगभग हर तीसरे गांव में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसे और बढ़ाने की जरुरत है. अगर अलग-अलग क्षेत्रों में ग्रामीण Self Help Groups की महिलाओं को देखा जाए तो वह कृषि (Agriculture), उद्यम या डेयरी उद्योग (Dairy Industry) हो, हर क्षेत्र में अपनी भूमिका आगे बढ़कर निभा रहीं है.

shg

Image Credits : Visual Stock

e-Gram Swaraj से गांव होंगे सशक्त 

Internet के जरिए पंचायती राज मंत्रालय (Ministry Of Panchayati Rajमें चलाये जा रहे, अभियान और कार्यक्रमों में पारदर्शिता आई है. ई-ग्राम स्वराज को बढ़ाने के लिए सरकार को rural areas में इंटरनेट कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए निवेश और इनोवेटिव आइडियाज की जरुरत हैं. e-Gram Swaraj  के जरिए गावों को सशक्त बनाने और सकारात्मक बदलाव के लिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना जरूरी है. जिससे गावों में उद्यम और प्रोडक्शन बढ़ेगा, SHG महिलाओं की सक्रियता और सशक्तिकरण में सुधार होगा. 

इंटरनेट सेवा होने से rural areas में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को मजबूती और समृद्धि मिलेगी. गावों को इंटरनेट से जोड़कर स्वतंत्र, सक्रिय और उन्नत समाज बनाने में मदद मिलेगी. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने में ई-गवर्नेंस और इंटरनेट सेवाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

internet इंटरनेट सेवाएं Indian Economy Dairy Industry ई-गवर्नेंस कृषि इंटरनेट का इस्तेमाल Internet Services e-Gram Swaraj Ministry Of Panchayati Raj भारतीय अर्थव्यवस्था Self Help Groups डेयरी उद्योग agriculture SHG E-Governance