डिजिटल सशक्तिकरण से महिलाएं ला रहीं फाइनेंसियल रिवोल्यूशन

डिजिटल रिवोल्यूशन के साथ अब गांव की महिलाएं अपने स्मार्टफोन के जरिए बिजनेस, वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि जैसे क्षेत्रों में अपनी कला और क्षमता का प्रदर्शन कर रहीं है.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
SHG WOMEN

Image Credits : National Herald

ग्रामीण क्षेत्रों मे दिन ब दिन बदलाव आ रहा है और इसमे इंटरनेट और स्मार्टफोन का बड़ा योगदान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट और स्मार्टफोन के उपयोग से ग्रामीण महिलाएं समाज में सक्रिय रूप से शामिल हो रही है. इसके साथ ही इंटरनेट का उपयोग कर नए रोजगार के अवसर ढूढ़कर सशक्तिकरण की राह पर चल रहीं है. 

स्मार्टफोन के जरिए सरकारी योजनाओं से अवगत 

गांव में ज्यादातर लोग आर्थिक आमदनी के लिए, मजदूरी और कृषि पर निर्भर है. खासकर महिलाएं, परिवार की दैनिक दिनचर्या के लिए जिम्मेदार होती है, जिससे उन्हें बाहर की दुनिया से जुड़ नही पाती. ग्रामीण महिलाएं स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से अपने परिवार के साथ संपर्क मे रहने के साथ बाज़ार के भाव और मौसम की जानकारी भी लेती है. कृषि उत्पादों की बिक्री में मदद मिलती है, जिससे उनकी आय और बढ़ जाती है. अलग-अलग सरकारी योजनाओं और कृषि तकनीकियों के बारे में भी जानकारी मिलती रहती है. 

स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग

स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet)  का उपयोग ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा और ज्ञान में भी सक्रिय बना रहा है. इंटरनेट के जरिए शिक्षा से जुड़ी सामग्री, अलग-अलग व्यापारिक योजनाएं, स्वदेशी उद्यमिता के अवसर और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की सम्पूर्ण जानकारी आसानी से मिल जाती है. महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त हो कर समाज में अपनी पहचान बना रहीं है.

ऐसी ही कहानी है मिथिला गांव की रहने वाली पंद्रह साल की नितिशा की. उनका सपना था कि वह सिलाई की दुकान खोले. और इसी सपने को उन्होंने हकीकत में बदला स्मार्टफोन की मदद से, आज नीतीश नए-नए डिज़ाइन के कपड़े बना रहीं है. इसी तरह दयावती के गांव में रहने वाले लड़के इंटरनेट पैक रिचार्ज करके उनकी सकारात्मक मदद करते है. गांव में अच्छी कोचिंग न होने की वजह से लड़कियां स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन कोचिंग कर रहीं है. 

डिजिटल रिवोल्यूशन से महिलाएं हो रहीं सशक्त 

डिजिटल रिवोल्यूशन के साथ अब गांव की महिलाएं अपने स्मार्टफोन के जरिए सबसे जुड़ रहीं है और अपनी रूचि के अनुसार वीडियो देखने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग कर रहीं. वह बिजनेस, वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि जैसे क्षेत्रों में अपनी कला और क्षमता का प्रदर्शन कर रहीं है.  इंटरनेट ने समृद्ध जीवन जीने का अवसर देने के साथ खुद के अनुसार जीवन जीने की स्वतंत्रता दी है.  

इंटरनेट के लाभ के साथ हानि भी है, इसलिए हमें इसका प्रयोग सावधानी से करना चाहिए ताकि साइबर क्राइम से बच सके. Digital Revolution ने महिलाओं को अधिक जानने और अपनी आकांक्षाएं पूरी करने का मौका दिया है. यह सामाजिक परिवर्तन में अच्छी दिशा में बड़ा कदम है. 

internet स्मार्टफोन Digital Revolution डिजिटल रिवोल्यूशन Smartphone इंटरनेट