New Update
हुनर के स्टॉल में महिलाओं का कॉन्फिडेंस
देवासकेमल्हार वाटिकामें लगे इस मेले में15 से ज्यादास्वयं सहायता समूह (Self Help Group)150से ज्यादा महिलाएं उत्साह से स्टॉल की कमान सभाल रहीं. अपने हुनर से महिलाओं में कॉन्फिडेंसदिखा. तीन दिनों के इस मेले में कईहैंडमेड प्रोडक्ट्सरखे गए.
नोडल ऑफिसरजिला प्रबंधक(DM) सामुदायिक विकास सुमन जायसवाल बताती हैं-"इस मेले में समूह ने स्टॉल्स में हाइजेनिक फूड्स, मिट्टी के बर्तन व सजावटी समान, लेदर के पर्स, बुटीक, वर्मी कंपोज़्ड खाद, फैरी लाइट्स, सीप और लाख की चूड़ियां और कंगन और जूलरी सहित कई आइटम्स रखे गए. लोकल मार्केट के व्यापारी और बाहर से भी खरीदार आए."