New Update
इकॉनमी के लिए Claudia Goldin को मिला नोबेल पुरस्कार 2023
क्लॉडिया गोल्डिन ने बताया कि उन्हें सुबह फोन कॉल मिला जिसने उनकी ज़िन्दगी बदल दी. एक interview में क्लॉडिया गोल्डिन ने अपने बचपन के सपनों के बारे में बताया कि उन्हें एक detective बनाने का बहुत शौक था. क्लॉडिया ने यह भी बताया कि उन्होंने बीस साल पहले 'इकोनॉमिक डिटेक्टिव' नामक एक लेख लिखा था. वे बताती है कि जब तक उन्हें किसी सवाल का जवाब नहीं मिलता तब तक वे उसे ढूंढे बिना आगे नहीं बढ़ती.