बचपन से आंखों में डॉक्टर बनने का सपना लिए, फिर उन्हीं आंखों से उन सपनों को टूटते देखा आईएएस तरुणी पांडेय (IAS Taruni Pandey) ने. लेकिन हिम्मत न हारते हुए UPSC की तैयारी शुरू की. IAS बनने का सफर आसान नहीं था, पर हार कहां मानने वाली थी तरुणी. अपनी जिद, लगन और आत्मविश्वास से आखिर अपने सपनों को पूरा किया.
यूट्यूब को बनाया गुरु, पास की UPSC परीक्षा
जहां आजकल युवा इंटरनेट का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं, वहीं तरुणी ने इसका उपयोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए किया. इंटरनेट को गुरु बनाकर मंजिल हासिल की. तरुणी, आज हम सबके लिए उदाहरण है. उन्होंने देश की सबसे कठिन UPSC सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब (Upsc preparation youtube) से सेल्फ स्टडी (upsc self study) कर पास की.
Image Credits : taruni.pandey
हर साल लाखों लोग UPSC की तैयारी करते हैं, कोचिंग में दिन रात मेहनत करते हैं. यूट्यूब (YouTube) या इंटरनेट को डिस्ट्रेक्शन समझते हैं. तरुणी ने उसी डिस्ट्रेक्शन का सही इस्तेमाल कर एक मिसाल पेश की.
हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण छोड़ा डॉक्टर बनने का सपना
सोशल मीडिया (social media) और डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) के लिए कुख्यात हुए झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) से तरुणी ने स्कूलिंग की. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री इंग्लिश लिटरेचर (taruni pandey educational qualification) में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से हासिल की.
तरुणी बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी, पर ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था. हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण दूसरे साल में ही MBBS की पढ़ाई का सपना छोड़ना पड़ा.
Image Credits : taruni.pandey
UPSC को बनाया अपने जीवन का नया लक्ष्य
तरुणी के UPSC सफर की शुरुआत उनके जीजाजी के निधन के बाद हुई. अपनी बहन के साथ उन्हें सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था, जहां उनकी मुलाकात प्रशासनिक अधिकारियों से हुई. सरकारी कामकाज करवाते समय उन्हें लोगों के लिए काम करने की प्रेरणा मिली और उनके जीवन को एक नई राह. तभी उन्होंने सिविल सर्विसेज एग्जाम देना तय किया.
Image Credits : taruni.pandey
लास्ट अटेम्प्ट में क्लियर किया UPSC एग्जाम
साल 2020 में सेल्फ स्टडी कर UPSC की तैयारी शुरू की. पर कोविड होने के कारण परीक्षा में न बैठ सकीं. निराश न होते हुए साल 2021 में UPSC प्रिलिम्स परीक्षा में बैठीं. तरुणी सामान्य वर्ग से आती है, और UPSC में सामान्य वर्ग के लोग बत्तीस साल की उम्र (upsc age limit for general category) तक ही एग्जाम दे सकते हैं.
तरुणी का यह लास्ट अटेम्प्ट था. इस लास्ट एटेम्पट में तरुणी ने UPSC CSE में 14th रैंक (taruni pandey rank) हासिल की. तरुणी ने UPSC ऑप्शनल सब्जेक्ट (taruni pandey optional subject) पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन लिया था.
Image Credits : taruni.pandey
लोगों की मदद करने के मिशन को पूरा करने की राह पर IAS तरुणी पांडेय निरंतर आगे बढ़ रहीं है. तरुणी आज दूसरे कैंडिडेट्स से UPSC स्ट्रेटेजी (taruni pandey upsc strategy) साझा कर उनकी मदद कर रही हैं.