आखिर मध्यप्रदेश की महिलाओं ने एक और इतिहास रच दिया. प्रदेश का पहला टोल समूह की महिलाओं के नाम हो गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद समूह की महिलाओं से मुलाकात की. शुभकामनाओं के साथ ही उज्जैन जिले का कायथा सुर्ख़ियों में है.
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में जश्न का माहौल रहा. सीएम शिवराजसिंह चौहान खुद की मौजूदगी में मप्र सड़क विकास निगम और शासन ने स्वयं सहायता समूह के बीच अनुबंध (MOU) पर साइन किए. उज्जैन जिले के मक्सी-उज्जैन टोल के बीच कायथा टोल का अनुबंध वराह मिहिर स्वयं सहायता समूह के बीच किया. इसी के साथ प्रदेश में तीन और टोल के लिए भी स्वयं सहायता समूह के नाम पर एमओयू साइन किए गए. ये शाजापुर ,आगर-मालवा और छतरपुर जिले के टोल हैं.