टोल मालकिन बन रचा महिलाओं ने इतिहास

आखिर मध्यप्रदेश की महिलाओं ने एक और इतिहास रच दिया. प्रदेश का पहला टोल समूह की महिलाओं के नाम हो गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद समूह की महिलाओं से मुलाकात की. शुभकामनाओं के साथ ही उज्जैन जिले का कायथा सुर्ख़ियों में है.

New Update
 (Image Credits: Ravivar Vichar)

भोपाल में सीएम के साथ समूह और सड़क विकास निगम के अधिकारी एमओयू के साथ (Image Credits: Ravivar Vichar)

दो करोड़ वसूलेंगी समूह सदस्य, चार टोल के एमओयू 

भोपाल (Bhopal) में  मुख्यमंत्री (Chief Minister) निवास में जश्न का माहौल रहा. सीएम (CM) शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chaun) खुद की मौजूदगी में मप्र सड़क विकास निगम (MPRDC) और शासन ने स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) के बीच अनुबंध (MOU) पर साइन किए. उज्जैन जिले के मक्सी-उज्जैन  टोल (Ujjain-Maxi Toll Plaza) के बीच कायथा टोल (Kaytha Toll) का अनुबंध वराह मिहिर स्वयं सहायता समूह के बीच किया. इसी के साथ प्रदेश में तीन और टोल के लिए भी स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) के नाम पर एमओयू (MOU) साइन किए गए. ये शाजापुर,आगर-मालवा और छतरपुर जिले के टोल हैं.

वराह मिहिर की अध्यक्ष कौसर परवीन ने बताया- "हमारे लिए इससे बड़ा दिन कोई और नहीं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद हमारा हौसला बढ़ाया. हम पूरी ताकत लगाकर काम करेंगे." परवीन के साथ भोपाल में सीएलएफ (CLF) की सचिव निर्मला परमार भीं थी.  नियमानुसार दो करोड़ से कम वसूली वाले टोल की वसूली का काम प्रदेश में समूह को दिया गया. 

 Toll owner in ujjain

आजीविका मिशन के सीईओ एलएम बेलवाल के साथ समूह की सदस्य  (Image Credits: Ravivar Vichar)

सशक्तिकरण की दिशा में नया आसमान 

भोपाल (Bhopal) में सीएम हॉउस में समूह (SHG) की महिलाओं से सीएम (CM) ने मुलाकात की. सीएम चौहान ने कहा- "महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment)की दिशा में महिलाएं नया आसमान छुएंगी.हर दिशा में महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे.मेरी शुभकामना और बधाई. स्वयं सहायता समूह (Self Help Group)की बहनों ने हर मुकाम पर जगह बनाई." भोपाल (Bhopal)  में आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) के सीईओ (CEO) एलएम बेलवाल (LM Belwal) ने भी समूह के सदस्यों से मुलाकात की. सीईओ  (CEO) बेलवाल ने कहा- "समूह की सदस्य पूरे आत्मविश्वास से काम करे. मिशन और प्रशासन का पूरा सहयोग है. सभी को टोल हेंडलिंग की ट्रेनिंग दी जा चुकी है." इस मौके पर सड़क निगम के अधिकारी, मिशन के अधिकारी सहित प्रदेश के टोल एमओयू से जुड़ीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं. उज्जैन जिले के जिला पंचायत (ZP) सीईओ (CEO) अजयदेव शर्मा ने भी महिलाओं से मुलाकात कर हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया. 

 Toll owner in ujjain

उज्जैन के कायथा टोल पर समूह की उत्साहित सदस्य   (Image Credits: Ravivar Vichar)

बलून और फूलों से सजाया टोल 

उज्जैन-मक्सी रोड पर कायथा टोल प्लाजा को समूह (SHG) की महिलाओं ने पूरे उत्साह से सजाया. समूह की अरुणा ने बताया- "हम बहुत खुश हैं. हमारे संगठन की करीब 25  महिलाओं को नया रोजगार मिला. टोल को हमने बलून और फूलों से सजाया. हमें  पूरा भरोसा है कि सरकार के टारगेट को हम पूरा करेंगे." उज्जैन के ब्लॉक कोर्डिनेटर (BC) आशुतोष दास लाल ने बताया- "समूह की सदस्यों में बहुत उत्साह है. ट्रेनिंग और काउंसलिंग की गई. हम लगातार सदस्यों के संपर्क में हैं." आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) के जिला परियोजना प्रबंधक (DM) चंद्रभान सिंह कहते हैं- " समूह को कुल वसूली का 30  प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ गया." उज्जैन जिला कलेक्टर (DM) कुमार पुरुषोत्तम (Kumar Purushottam) खुद ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. महिलाओं का हौसला लगातार बढ़ाया. उनका मानना हैं कि यदि अवसर मिले तो महिलाएं हर काम सफलतापूर्वक कर सकती हैं.   

SHG MOU स्वयं सहायता समूह मुख्यमंत्री self help group Chief Minister MPRDC CEO CM DM शिवराजसिंह चौहान Shivraj Singh Chaun Ujjain-Maxi Toll Plaza