DAY NULM 2.0 के लक्ष्य में इस बार शामिल होंगे व्यवसायिक समूह

वीडियो : भारतीय सरकार देश में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सी परियोजनाएं और पहलों की शुरुआत कर चुकी है. महिला का विकास देश की नींव को मज़बूत बनाएगा. सरकार ने ग्रामीण और शहरी महिलाओं को हर प्रकार की सुविधाओं से लैस करने की ज़िम्मेदारी ली है.

New Update
DAY NULM 2.0

Image Credits : Ravivar Vichar

 

सरकार का DAY NULM 2.0 प्लान

साल का अंत नज़दीक है और इस साल DAY NULM ने शहरी गरीब महिलाओं (urban shgs) को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक आज़ादी दी है. मार्च 2024 में DAY NULM का पहला चरण ख़त्म होने वाला है. इसीलिए सरकार Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihood Mission (DAY-NULM) के दूसरे चरण पर विचार कर रही है.