महिलाओं को Financial Literacy से सशक्त बना रहा DHAN Foundation

वीडियो : समुदायों के समग्र विकास के लिए financial literacy अहम भूमिका निभाती है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए DHAN Foundation ने 11वें Madurai Symposium का आयोजन किया. समुदाय विकास community development को बढ़ावा देने के माध्यमों पर बातचीत की गई.

New Update

SHG दे रहे सामाजिक परिवर्तन को गति

DHAN फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक एम.पी. वसिमलई ने सम्मेलन में ग्रामीण समुदायों की वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए समुदायिक साक्षरता केंद्रों की स्थापना की जरूरत पर बात की ताकि मानव संसाधनों का सही उपयोग किया जा सके. इसके साथ ही, महिलाओं के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया.

इस सम्मेलन में कम्युनिटी कंट्रीब्यूशन को प्रोत्साहित किया गया, जिससे स्थानीय समुदायों के उत्पादन, वितरण, और प्रबंधन  से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिल सके.