ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ मिला एग्रो-टूरिज़म को बढ़ावा

वीडियो : जयपुर, राजस्थान की सीमा सैनी और इंद्रा राज जाट ने साथ मिलकर ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन शुरू किया.दोनों ने एक ही कॉलेज से कृषि की पढ़ाई की, सीमा ने MSc और इंद्रा ने BSc किया. एग्रो-टूरिज़म के साझा पैशन को उद्यम में बदलने का फैसला किया.

New Update

एग्रो-टूरिज़म के साझा पैशन को बदला प्रोफेशन में 

सीमा औरइंद्राने राजस्थान के खोरा श्यामदास गांव में लगभग डेढ़ हेक्टेयर जमीनकिराए पर ली और पशुपालन (animal husbandry) के साथ-साथ सस्टेनेबल फार्मिंग (sustainable farming) शुरू की जिसमें मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय पालन, ऊंट पालनआदि शामिल थे. ख़ास बात यह है कि फार्म कृषि-पर्यटन (Agro-tourism) को भी बढ़ावा देता है. यहां आये मेहमानों (Rajasthani tourism) कोमिट्टी के घरों में ठहराया जाता है, उन्हें राजस्थानी परंपरा (Rajasthani tradition) का अनुभव करने का मौका मिलता है.