New Update
डिवोर्स की मांग करने पर महिलाओं को ठहराया जाता है दोषी
टॉक्सिक रिश्ते को छोड़ने की जगह उसे सहने पर ज़ोर दिया जाता है जिस वजह से पति या पत्नी को कई तरह की भावनात्मक परेशानियों से जूझना पड़ता है. अक्सर देखा गया कि डिवोर्स की मांग करने पर महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है. जब मशहूर हस्तियां डिवोर्स को चुनती तो ट्रोल्स का शोर बढ़ जाता और उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा पब्लिक स्पेसेस में होने लगती. डिवोर्स की भी. महिलाओं को अब डिवोर्स से जुड़े कलंक पर खुलकर सवाल उठाने की जिम्मेदारी खुद लेने की जरूरत है.